न्याय की दरकार में कलेक्ट्रेट पंहुचा परिवार

सोतेले भाई द्वारा मारपीट किये जाने व थाने में शिकायत दर्ज नहीं किये जाने से था परेशान
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बालाघाट, परसवाड़ा थाना क्षेत्र के उड़दना निवासी एक युवक ने अपने सौतेले भाई पर घर में घुसकर मारपीट कर धमकी देने पर पुलिस द्वारा थाना में शिकायत दर्ज नहीं किये जाने व पुलिस द्वारा पैसों की मांग करने का आरोप लगाते हुये मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर को शिकायत दी गई। शिकायतकर्ता फिरतूसिंह कड़वेती ने बताया कि खेत में मवेशी जाने पर सौतेले भाई कोमल व उसकी पत्नी सविता एवं यशवंत व उसके बेटे नरेन्द्र के साथ घर में घुसकर एक राय होकर मारपीट कर धमकी दी गई। मारपीट करते बच्चे देखे रोने बिलखने लगे। मारपीट के चलते अधिक दर्द होने पर थाना नहीं जा पाया। गुरूवार को जब थाना पहुंचा तो पुलिस ने एक घंटे बाहर बैठाकर रखा और रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। पुलिस द्वारा पैसों की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मेरे भाई द्वारा खेत में लगाई गई रबी की धान भी नहीं काटने दिया जा रहा है। पीडि़त ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से दोषीयों पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।