क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
प्रतापगढ़,अरनोद : उपखंड में स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को शुरूआत हुई पहला मैच अरनोद और चाचा खेड़ी के बीच खेला गया चाचा खेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 64 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरनोद की टीम ने 6 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक लखन कुमावत और भेरू मीणा ने बताया कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवानाचाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया कार्यक्रम में उपस्थित बालू राम डांगी मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र गिरी गोस्वामी ओ.बि सी प्रदेशमीडिया प्रभारी ,ईश्वर चौधरी नगर अध्यक्ष, संजय शाह, बालू मीणा ,प्रकाश प्रजापत, रवि शर्मा, प्रवीण देवड़ा, विजेश नाथ, किशोर राठौड़,अनूराग शर्मा, शांतिलाल रैदास, शिवलाल मीणा, कुणाल चौधरी आदि उपस्थित थे