पाकुड़

मो पप्पू बने कांग्रेस के अमरापड़ा प्रखड कमिटी के अध्यक्ष

एनपीटी पाकुड़ (ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के द्वारा अनुशंसा और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निकाली गई पत्र के आलोक में रिक्त पड़े अमरापड़ा प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मो पप्पू को प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में मनोनयन पत्र जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने मो पप्पू को देते हुए माला पहनाकर बधाई दिया और संगठन के कार्यों को प्रखण्ड कमिटी बनाकर जल्द जिला को देने का निर्देश दिया। जिला अध्यक्ष ने सुभकमना देते हुए कहा की भविष्य में प्रखंड में संगठन को मजबूत बनाए ये सुभकमनाए है वही मो पप्पू ने प्रखंड अध्यक्ष बनने पर सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक निसात आलम व जिला प्रभारी तनवीर आलम का जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार का आभार प्रकट करते हुए नव मनोनीत प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि जिस उम्मीद से मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में एक प्रखंड में कमेटी रिक्त था वो पूरा हो गया। इसके लिए जिला अध्यक्ष और हमारे नेता तनवीर आलम का शुक्रिया अदा करते है और नव मनोनीत प्रखण्ड अध्यक्ष मो० पप्पू को बधाई देते है, उम्मीद करते है, संगठन को बल मिलेगा। मौके पर पाकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष मानसरूल हक ने भी माला पहनाकर बधाई दिया।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button