खैरथल

मातृभाषा से बच्चों में आते है संस्कार :रोघा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

खैरथल : पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल एवं भारतीय सिन्धु सभा खैरथल की ओर से आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में मंगलवार को सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ झूलेलाल मंदिर संरक्षक बाबा शीतलदास लालवानी एवं प्रेमप्रकाश आश्रम के संत हरि प्रेमप्रकाशी सहित सभी अतिथियों ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश

रोघा ने कहा कि एक श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करने के लिए बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार देना जरूरी है। स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुखी वासदेव दासवानी ने कहा कि हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहता है। ऐसे शिविर संस्कार देने का एक अच्छा माध्यम बनते है।

समारोह में मंचासीन अतिथि  भारतीय सिंधु सभा राजस्थान प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा,समाजसेवी नारायणदास बालानी, मुखी अशोक महलवानी,घनश्यामदास चंचलानी आदि ने भी सिन्धी भाषा व सिन्धी संस्कृति पर प्रकाश डाला। भारतीय सिन्धु सभा अध्यक्ष नत्थूमल रामनानी एवं सचिव विजय बच्चानी ने बताया की 20 से 29 मई तक प्रातः8 बजे से 10 बजे तक शिविर तीन वर्गो में आयोजित किया जाएगा।जिसमें 5 से 15 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। शिविर के दौरान कुल 151 छात्र – छात्राओं को सिन्धी भाषा एवं संस्कृति सिखाने केसाथ सिन्धी नृत्य, डांडियां, नाटक,योग आदि का अभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश संस्कृति मंत्री राजकुमार दादवानी ने किया।

इस दौरान भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष नत्थूमल रामनानी, सचिव विजय बच्चानी, ताराचंद आसवानी,करमचंद लखवांनी, शिशुपाल रेलवानी, बाबूलाल गोरवानी,भगवानदास दादवानी,राजकुमार मंगलानी,दिनेश माखीजा,प्रमोद केवलानी,पिकु लालवानी,हरिराम रामानी,राजकुमार लालवानी,नारी नरवानी,भगवानदास रामवानी,गागन दास पेशवानी, अजित मंगलानी,राजा मंगलानी,देवीदास गिदवानी आदि मौजूद रहे।

 कार्यक्रम के दौरान सिंधी भाषा की शिक्षा ग्रहण करते हुए छात्र

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button