मेरठ

राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा कि अध्यक्षयता में कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने कि सौगंध ली।  रंजन शर्मा ने कहा कि राजीव जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले दूरदर्शी नेता थे। उनका प्रधानमंत्री कार्यकाल देश को 21वीं सदी की दिशा में भारत को ले जाने वाला एक ऐतिहासिक मोड़ था। उन्होंने तकनीकी क्रांति की शुरुआत कि,राजीव गांधी जी ने भारत में कंप्यूटर और टेलीकॉम क्रांति की नींव रखी। उन्होंने डिजिटल इंडिया की सोच उस समय रखी, जब देश तकनीकी रूप से पिछड़ा हुआ था। पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति उनके नेतृत्व में लाई गई, जिससे नवोदय विद्यालयों की स्थापना हुई और ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने लगी। उन्होंने स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने के लिए पंचायतों को अधिक अधिकार देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि राजीव गांधी ने आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी थी। राजीव गांधी जी ने लाइसेंस राज को समाप्त करने की शुरुआत की और निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिया, जो आगे चलकर भारत की आर्थिक शक्ति का आधार बना। संचालन करते हुये कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने कहा युवाओं को मताधिकार देने के लिये मतदान करने की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की, जिससे करोड़ों युवा सक्रिय राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा बन सके। चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि राजीव जी ने शांति और एकता के प्रयास के लिये असम, मिज़ोरम और पंजाब जैसे राज्यों में शांति समझौते कर उग्रवाद को रोकने के प्रयास शुरू किये । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हरीश त्यागी, राकेश मिश्रा,दिनेश उपाध्याय, पीयूष रस्तोगी, कपिल शर्मा,दीपक शर्मा, तेजपाल डाबका, बदर अहमद, शक्ति सिंह,युशुफ खिरवा,राकेश शर्मा, श्री प्रकाश त्यागी, ओमकार शर्मा, अरुण शर्मा,अश्वनी गुजर्र,एस.के.वर्मा, कपिल शर्मा, के.डी.शर्मा, नरेश नेगी,राजकुमार प्रजापति, मुजाहिद अहमद,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button