मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है के उद्घोष से गूंजा बानपुर।


भाजपा मण्डल बानपुर ने कस्बे में निकाली तिरंगा यात्रा।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
ललितपुर,बानपुर। भाजपा मंडल बानपुर के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के सफल आपरेशन व सेना के पराक्रम और शौर्य के क्रम में तिरंगा यात्रा निकाली गई । यह तिरंगा यात्रा कस्बा के रानी अवंती बाई चौराहा से प्रारंभ होकर महाराजा मर्दन सिंह मुख्य चौराहा, मैन मार्केट होकर किले का मैदान पहुंचकर समापन हो गया । इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित सभी लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर लहराते हुए अनुशासित तरीके से चल रहे थे व भारत माता की जय व भारतीय सेना के जयकारे लगा रहे थे साथ ही साथ डीजे पर देशभक्ति गीतों पर एक अलग ही नजारा दृष्टिगोचर हो रहा था । इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ,डा0 दीपक चौबे, डा0 आशीष रावत जिला पंचायत सदस्य,सहावेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल विश्वकर्मा, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, अरूण द्विवेदी,अबध विहारी पटैरिया , राजबहादुर परमार,मुन्नालाल राजपूत ,रविन्द्र नामदेव, संदीप दुबे अंचल साहू,दीपक राजा, अशफाक खां,रामप्रताप सिंह अजनौरा,अनिल नायक, सत्येन्द्र रावत, रामस्वरूप राजपूत,घनेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, अंकित पांचाल,कमल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कानपुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चुस्त दुरुस्त रही।