आमजनों की यातायात सुविधार्थ में फुटपाथ पर चला नगर परिषद का डंडा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने समेत आम नागरिकों को हो रही असुविधा के ध्यानार्थ पाकुड़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरिंदर कुमार चौधरी के निर्देश पर शहर के मुख्य सड़क किनारे फूटपाथ पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से फल और सब्ज़ी बेचने वाले अन्य के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में एन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को शहर के मुख्य बाजार, तिन बांग्ला, हाटपारा और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे और फूटपाथ पर अवैध रूप से लगाये गये ठेले, टेबल और दुकानें हटाई गईं। मौके पर ही नियमों का उल्लंघन करने वालों से ₹100 से ₹200 तक का जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गयी कि यदि वे दोबारा फूटपाथ पर दुकानदारी करते पाये गये तो उनके खिलाफ जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई भी की जायेगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया, “पैदल चलने वालों के लिए फूटपाथ बनाये गये हैं, न कि व्यापार के लिए। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।” स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।