प्रतापगढ़
अरनोद में निकली तिरंगा रैली, देशभक्ति का दिखा जोश।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
प्रतापगढ़,अरनोद । स्थानीय कस्बे में गुरुवार को दोपहर 2 बजे तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के नागरिकों, सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई महाराणा प्रताप सर्कल पर सम्पन्न हुई। रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों के साथ पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। जिससे आयोजन और भी आकर्षक बन गया। रैली के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” जैसे नारे गूंजते रहे।
इस मौके पर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की अपील की और युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। कस्बेवासियों ने भी रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेकर देशप्रेम का परिचय दिया।