पाकुड़

पीएम जनमन योजना के तहत क्रियान्वित कार्यो का की गई समीक्षा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), पीएम जनमन योजना अन्तर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। उक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त व अन्य सम्बन्धित विभागों की पदाधिकारी ने भाग लिया। वीसी के दौरान MPC योजना अन्तर्गत पाकुड़ जिला में कुल 1 MPC स्वीकृत के साथ डीपीआर प्रक्रियाधीन है की समीक्षा प्रकाश में आया। वही पीएम जनमन आवास 7235 स्वीकृत आवासों में से 396 का कार्य पूर्ण किया गया है एवं शेष 6839 आवास की कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण निर्माण विभाग, कार्य प्रभाग कुल 45 रोड के लिए 111.43 कि०मी० सड़क स्वीकृत हुआ है। 45 रोड की कार्य क्रियान्वयन हेतु टेंडर की जा रही हैं एवं 27 पुल का डीपीआर स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है। सडक निर्माणोपरान्त कई सारे पी०भीटी०जी० ग्रामों संयुक्त होंगे। आंगनबाड़ी केन्द्र कुल 111 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हुआ है। भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को पत्राचार किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सेविका एवं सहायिका की चयन कर तत्काल संयुक्त रूप से नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में संचालित किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कुल 04 पी०भी०टी०जी० छात्रावासों की स्वीकृति प्राप्त है जिसमें से 01 छात्रावास अमड़ापाड़ा बेसिक विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है। विद्युत विभाग ऑन ग्रीड में 1197 परिवार को विद्युत आपूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें 235 परिवारों को विद्युत संयोग किया गया है एवं शेष 962 परिवारों को यथाशीघ्र विद्युत संयोग करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ऑफ ग्रिड में 237 परिवारों को विद्युत संयोग करने हेतु स्वीकृति प्राप्त है संयोग करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। टेलीकॉम जा रही है। टेलीकॉम संयोग हेतु 88 की स्वीकृति प्राप्त है संयोग करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही पीएम जनमन योजना की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योजना क्रियान्वयन की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button