आंधी, बारिश, तूफान से आम, लीची, और अन्य फसल बर्बादपीड़ित बागवानों और मृतकों को मुआवजे को लेकर आप का प्रदर्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
मेरठ। दो दिन पूर्व तेज आंधी, बारिश और तूफान से बर्बाद हुए आम और लीची की फसल के किसानों, बागवानों और मृतकों को मुआवजे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में नुकसान का सर्वें कराकर मुआवजा देने की मांग की है।
अंकुश चौधरी कहा दिनांक 21 मई 2025 को मेरठ जिले में आए भयंकर तूफान ने क्षेत्र के किसानों, बागवानों और आम नागरिकों को अपूरणीय क्षति पहुँचाई है। इस प्राकृतिक आपदा ने जिले के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से किठौर, शाहजहांपुर, फलावदा और जानी क्षेत्रों, जो जिले की प्रमुख फल पट्टी हैं, को प्रभावित किया है, और भारी हवाओं तथा तूफान के कारण आम और लीची के बागों को भारी नुकसान हुआ है। अनेक फलदार पेड़ उखड़ गए, फसलें नष्ट हो गईं, और किसानों की वर्षों की मेहनत बर्बाद हो गई। इसके अतिरिक्त, खेतों में खड़ी फसलों को भी गंभीर क्षति पहुँची है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।इस तूफान ने न केवल आर्थिक नुकसान पहुँचाया, बल्कि कई परिवारों को असहनीय दुख भी दिया। तूफान के दौरान मेरठ जिले में चार व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हुई, जो इस आपदा की गंभीरता को दर्शाता है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, एसके शर्मा, जीएस राजवंशी, फुरकान त्यागी, हेम कुमार, हर्ष वशिष्ठ, शिवकुमार, वैभव मलिक, अभिषेक द्विवेदी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।