सिंगरौली

सिंगरौली के ऋषभ सिंह एमपीपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में किया क्रेक 

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो 

सिंगरौली। एनसीएल निगाही के मकान नंबर बी 373 निवासी ऋषभ सिंह पिता राजेश सिंह एमपीपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में ही क्रेक करने में सफल हुए हैं। 20 मई को मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) इंदौर द्वारा जारी किये गये परिणाम में ऋषभ सिंह का चयन आईटीआई प्राचार्य तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग एवं रोजगार के पद पर हुआ है। जिसकी जानकारी वायरल होने के बाद से शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है। ऋषभ सिंह मूल रूप से प्रतापपुर निकट रजमिलान के निवासी हैं। उनके पिता राजेश सिंह एनसीएल निगाही प्रोजेक्ट में कर्मचारी हैं। ऋषभ की स्कूलिंग डीएवी पब्लिक स्कूल निगाही से हुई है। 12वीं करने के बाद इनका दाखिला इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर में हो गया था। वहां से मैकेनिकल ट्रेड से बी-टेक करने के दौरान इनका कैंपस सेलेक्शन हो गया था। इन्होंने दो साल तक डाइकिन कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम किया। 2020 में इन्होंने जॉब छोड़कर एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गये थे। 7 सितंबर 2023 को हुई परीक्षा का रिजल्ट 20 मई को घोषित किया गया। जिसमें ऋषभ का नाम देखकर उनके माता-पिता सहित अन्य परिजन खुशी से उछल पड़े। ऋषभ नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी आगे तैयारी जारी रखने वाले हैं ताकि इससे भी बेहतर पद पर सफलता पाई जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button