भारत का बहुप्रतीक्षित डांस महोत्सव, ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ लौट रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुम्बई, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ अब अपने पांचवें सीज़न के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है। इस बार मंच पर उतरेंगे असाधारण प्रतिभा से भरपूर 12 नन्हे प्रतिभागी, जिन्हें देशभर से 12 प्रसिद्ध कोरियोग्राफर्स ने स्वयं उनके टैलेंट और लोकप्रियता के आधार पर चुना है। हर प्रतियोगी को एक व्यक्तिगत ‘गुरु’ यानी मेंटर के साथ जोड़ा जाएगा, जो उनकी कला को निखारने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। लेकिन ‘सुपर डांसर – चैप्टर 5’ केवल डांस नहीं, यह इमोशन भी है। यह शो इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए प्रतियोगियों और उनके पहले गुरु यानी ‘माँ’ के रिश्ते को भी सामने लाएगा— उस बिना शर्त प्यार और बलिदान को सलाम करेगा जो हर सुपरस्टार बच्चे के पीछे होता है। शो की आत्मा को जीवंत करते हैं इसके दर्शकों के चहेते जज- शानदार और जोशीली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, हमेशा ग्रेसफुल ‘गीता मां’ यानी गीता कपूर, और इस सीज़न में जजों के पैनल में शामिल हो रहे हैं मशहूर कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्टोंजी, जो शो में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। तीनों मिलकर शो में हर परफॉर्मर की यात्रा में हार्ट, ह्यूमर और ऑनेस्टी का तड़का लगाएंगे। अपनी मज़ेदार और अनोखी होस्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले परीतोष त्रिपाठी इस सीजन को एक बार फिर होस्ट करते नज़र आएंगे। शो के बारे में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, “हर माँ का सपना होता है कि उसका बच्चा चमके। एक माँ होने के नाते मैं जानती हूँ उस प्यार और त्याग को जो हर माँ अपने बच्चे के लिए करती है। एक जज के रूप में मैं हमेशा ऐसी परफॉर्मेंस देखना चाहती हूँ जो तकनीक के साथ-साथ मेरी आत्मा को भी छू जाए। मुझे इस नए सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार है। मुझे नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। मैं सभी सुपरस्टार्स को उनकी असाधारण माताओं के साथ देखना चाहती हूं।”
शो के बारे में गीता कपूर ने कहा, “यह सीज़न एक कदम आगे बढ़कर माँ और बच्चे के पवित्र रिश्ते को उजागर करता है। हर प्रतियोगी, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं, अपने साथ मौलिकता लाएंगे, निडर प्रयोग और हर आइडिया को दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस में तब्दील करेंगे। मैं इन सभी प्रतिभाशाली बच्चों से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूँ।” शो के बारे में मर्ज़ी पेस्टोंजी ने कहा, “मैं पहले भी कई बार ‘सुपर डांसर’ में गेस्ट बन चुका हूँ। हर बार इन बच्चों की प्रतिभा, ऊर्जा और जुनून ने मुझे हैरान किया है। लेकिन इस बार बतौर जज जुड़ना मेरे लिए बेहद खास और भावनात्मक अनुभव है।”
सुपर डांसर – सीजन 5 जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर लॉन्च होगा