बछेंद्री पाल के जन्मदिवस पर कला एवं शिल्प प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को किया गया प्रेरित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
गोड्डा : विद्या विहार स्टडी सेंटर, गंगटा में भारत की प्रथम महिला माउंट एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के जन्मदिवस (24 मई) के उपलक्ष्य में एक प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक आशीष कश्यप ने किया। उन्होंने बछेंद्री पाल के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका साहस, मेहनत और आत्मविश्वास आज की पीढ़ी के लिए एक अमूल्य प्रेरणा है। वर्ष 1984 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर यह सिद्ध किया कि भारतीय महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विविध रंगों एवं शिल्प के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी शिक्षक डॉ० सुदर्शन मिश्र, उमेश रमानी एवं नीरज कुमार ने विशेष भूमिका निभाई। वहीं प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम ने बच्चों में न केवल कलात्मक सोच को विकसित किया, बल्कि उन्हें महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने की सीख भी दी।