साहित्यकार धर्मपाल गाँधी को नवाज़ा जायेगा शब्द शोध सत्ता इतिहासकार सम्मान से

नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो
झुंझुनूं सूरजगढ़ । राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष, क्रांतिकारी लेखक व पत्रकार, सामाजिक विचारक, दार्शनिक और साहित्यकार धर्मपाल गाँधी को वर्तमान अंकुर साहित्य परिवार द्वारा 8 जून 2025 को नोएडा में शब्द-शोध-सत्ता-इतिहासकार सम्मान से नवाज़ा जायेगा। वर्तमान अंकुर के प्रधान संपादक निर्मेश त्यागी वत्स और साहित्य संपादक सुनीता सोनू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साहित्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार लेखक धर्मपाल गाँधी को स्वतंत्रता संग्राम पर गहन शोध और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर दिया जा रहा है। 8 जून को नोएडा में होने वाले भावांजलि काव्य व पुस्तक विमोचन समारोह में देशभर के कवि, लेखक और साहित्यकारों की मौजूदगी में साहित्यकार धर्मपाल गाँधी को वर्तमान अंकुर साहित्य परिवार द्वारा शब्द,शोध,सत्ता, इतिहासकार सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। लेखक धर्मपाल गाँधी स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और महिला स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान को लेखन के माध्यम से दुनियां के सामने लाने का कार्य किया है। देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती और पुण्यतिथि पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी संस्थान के कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इसके अलावा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में स्वतंत्रता सेनानियों पर आलेख लिखकर प्रकाशित करवाते हैं। स्वतंत्रता संग्राम पर धर्मपाल गाँधी अभी तक तीन पुस्तक लिख चुके हैं। लेखक धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ व आजादी के दीवाने और क्रांति का आगाज़ पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। सभी पुस्तकों में स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटनाओं, आजादी के लिए किए गए आंदोलनों, क्रांतिवीरों के बलिदान और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन संघर्ष का उल्लेख किया गया है। लेखक धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित चौथी पुस्तक आज़ादी की राहों में शीघ्र प्रकाशित होने की संभावना है। इस पुस्तक में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली तकरीबन चालीस महिला स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन संघर्ष की कहानी लिखी गई है। स्वतंत्रता संग्राम पर धर्मपाल गाँधी का शोध जारी है। स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी बहुत सी जानकारियां पुस्तकों के माध्यम से दुनिया के सामने लाने का प्रयास जारी रहेगा। लेखक धर्मपाल गाँधी को शब्द, शोध, सत्ता, इतिहासकार सम्मान दिये जाने की घोषणा पर आदर्श समाज समिति इंडिया परिवार के सदस्यों ने खुशी का इज़हार प्रकट किया है।