वट सावित्री पूजा हेतु बरगद के पौधों का वितरण

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
मेरठ। शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सूरजकुंड रोड स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर वट सावित्री व्रत की पूजा के उपलक्ष्य में 51 बढ़ (बरगद ) के पौधों का वितरण किया गया इसके साथ-साथ , सिंदूर और मेहंदी का भी वितरण किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले कई सालों से बरगद के पौधों का वितरण करती आ रही हैं और मातृशक्ति से निवेदन करती हैं कि वह बरगद के पेड़ की टहनियों ना तोड़े उनके पौधों की या बरगद के पेड़ की पूजा करें आज भी बहुत सी महिलाएं अज्ञानतावश बरगद की टहनियों तोड़कर पूजा करती हैं जो बहुत गलत बात है कभी भी खंडित की पूजा नहीं होती यह वृक्ष अखंड सौभाग्य और सर्वाधिक आक्सीजन देने वाला और औषधीय गुणों से भरपूर होता है उनके आव्हान और प्रयास द्वारा आज काफी बड़ी संख्या में मातृशक्ति बरगद के पेड़ की टहनियों को ना तोड़कर बरगद के पौधे या वृक्ष की पूजा करती हैं और वितरित किए हुए पौधों को महिलाएं पूजा के बाद किसी सुरक्षित और खुले स्थान पर लगा देती हैं जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल के साथ क्षमा शर्मा , मधु बंसल, अनीता गुप्ता , राधा सिंघल, विमला गुप्ता, डॉ रश्मि बंसल, उर्वशी (बिंदु )चौधरी , चित्रा गर्ग, ऋतु, शैली आदि महिलाएं उपस्थित रही