विभाग शत- प्रतिशत घरों में विद्युत आपूर्ति करे सुनिश्चित- डीसी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ बिजली-व्यवस्था के अलावे संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने बिजली आपूर्ति, संचरण, विद्युतीकरण कार्य के अलावे जिले में मुख्यमंत्री झारखण्ड उज्जवल योजना (एमजेयूवाइ) के तहत छूटे हुए शेष शत- प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन देने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। आरडीएस योजना के समीक्षा क्रम में एजेंसी को कार्य में तेजी लाने, निर्धारित समय- सीमा का सख्ती से पालन करने तथा तत्काल अतिरिक्त जनशक्ति तैनात करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आरडीएसएस, एमयूजेबाई एवं पीवीटीजी योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी करने का निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति के सुचारू संचालन और अनावश्यक बिजली की कटौती को लेकर कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्बाध व सुचारू रखने के निर्देश दिये।