डीपीआरओ ने कुंजबोना पंचायत भवन का निरीक्षण कर दिया जरुरी निर्देश

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते सोमवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पाकुड़ प्रीतिलता मुर्मू के द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत कुंजबोना पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवालय खुला पाया गया एवं संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव, जेई, भीएलई उपस्थित पाए गए। जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुर्मू के द्वारा पंचायत सचिवालय में उपलब्ध पंजियों, पंचायत सुदृढ़ीकरण, पंचायत ज्ञान केंद्र का उपयोगिता प्रमाणपत्र, किए जा रहे कार्यों आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भस्मक, हैंड वाश यूनिट, सेग्रीगेसन बीन, वॉटर प्यूरीफायर इत्यादि योजनाओं का भी निरीक्षण किया। साथ ही पंचायत सचिवालय में अधिष्ठापित पंचायत ज्ञान केंद्र, जो कि संचालित नहीं पाया गया। उसके संचालन के संबंध में मुखिया एवं पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी लोगों को पढ़ने हेतु प्रेरित करे। पंचायत के लोग ज्ञान केन्द्र में जाकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां कर सकेंगे। मौके पर मुखिया, जेई, पंचायत सचिव एवं भीएलई उपस्थित थे।