ग्राम टेटा में खराब पडे हैण्डपंप, ग्रामीण पेयजल को परेशान, प्रधान कर रहा मनमानी

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
ललितपुर। विकासखण्ड तालबेहट की ग्राम पंचायत टेटा में गर्मी के मौसम में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिये परेशान हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा केवल कागजी कार्यवाही की जा रही है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा खुलेआम शासन के आदेशों की धज्जियां उडायी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है। ग्राम में अनेक हैण्डपंप खराब पडे हुये हैं, जिन्हें सही नहीं कराया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा केवल कागजों में हैण्डपंप सही दर्शाये गये हैं।
इस भीषण गर्मी में शासन और प्रशासन पेयजल आपूर्ति के लिए तमाम प्रकार के हथकंडे अपना रहा है। वहीं ग्राम प्रधान टेटा की लापरवाही देखने को मिल रही है। गांव में अनेक हैण्डपंप खराब पडे हुये हैं। विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही न होने से ग्राम प्रधान के हौसले बुलंद हैं। गांव में ग्रामीण पेयजल के लिये परेशान हो रहे हैं। अनेक हैण्डपंप खराब हैं। कई हैण्डपंपों के हैण्डिल गायब हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को गांव का निरीक्षण कर व्यवस्थायें दुरूस्त कराने एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
कैप्शन फोटो
1- खराब पड़ा हेड पंप