शराब की दुकान के निकट सरकारी कैंटीन पर मानकों के विपरीत सरकार के आदेशों की धज्जियां

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादूपुर मैन रोड स्थित देशी शराब की दुकान के निकट सरकारी कैंटीन पर मानकों के विपरीत सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर शराब पिलाई जा रही हैं, आपको बता दें कि देशी शराब की दुकान के लाइसेंस में एक सरकारी कैंटीन संचालित करने के लिए लिखा होता है, तथा लाइसेंस में यह भी लिखा होता है कि कैंटीन में एक तखत, पानी की बोतल, डिस्पोजल, और नूडल्स आदि ही बेच सकते हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां पर देशी शराब की दुकान के बराबर में एक दुकान के बजाए दो दुकानें खोली गई हैं, तथा दोनो ही दुकानों में मानकों के विपरीत शराब पीने के शौकीनों के लिए चिकन अंडा पकोड़ी आदि परोसा जा रहा है, तथा किसी राहगीर चलते शराब पीते व्यक्ति ने बताया कि यह कैंटीन स्वामी कैंटीन को चलाने के एवज में कंपनी को 700 रुपए प्रतिदान देता है जिसका रेट बहुत ज्यादा हैं, जिसकी वजह से कैंटीन स्वामी निडर होकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर नॉन वेज बेचता साफ दिखाई दे रहा है, तो वहीं भोजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंसूरपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर एक कैंटीन संचालित होने के बाबुजूद भी ठीक उसी के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान के बराबर में एक कैंटीन का और संचालन किया जा रहा है, जो बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चलाई जा रही है। जिसको आबकारी विभाग संज्ञान में लेने के बजाए मूर्खदर्शक बना हुआ है।