पाकुड़
मो० नसीम आलम बने जिला युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), कांग्रेस के एक्टिव कार्यकर्ता मो० नसीम आलम को झारखण्ड युवा कांग्रेस सोशल मीडिया इकाई के द्वारा पाकुड़ जिला युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर मनोनीत किया गया है। जिसे लेकर मो० नासिम आलम को पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाएं दी। नासिम आलम ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन- जन तक पहुंचने का अहम भूमिका निभायेंगे।