ज्येष्ठ माह का तीसरा मंगलवार।

हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कई स्थानों पर भंडारे।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बाराबंकी,मसौली । क्षेत्र के ज्योरी में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। भंडारे में महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजनकर्ता रवि रावत, राकेश गौतम और हेमंत रावत ने शहरी वीर बाबा मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग शामिल होते हैं।
ज्येष्ठ मास के मंगलवार को लोग हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं। यह त्योहार विशेष रूप से उत्तर भारत के बाराबंकी, लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। इस वर्ष तीसरे मंगल 27 मई को मनाया गया। ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को की गई पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होकर भक्तों के संकट दूर करते हैं।