डीसी का मार्गदर्शन एवं स्टूडेंट्स की परिश्रम से पाकुड़ ने रचा इतिहास, सीधे 22 से द्वितीय स्थान राज्य में की प्राप्त

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), प्रोजेक्ट परख ( तैयारी उड़ान की) के तहत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के ध्यानार्थ डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में बेहतर परिणाम प्राप्त स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल, रांची (झारखण्ड अधिविद परिषद रांची) द्वारा जारी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में पाकुड़ जिला 22वां से छलांग लगाते हुए सीधी द्वितीय स्थान पर पहुंच गया। जिसके लिए पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा पहली बार जिले में प्रारम्भ की गई प्रोजेक्ट परख(( तैयारी उड़ान की) एवं उनकी मार्गदर्शन काफी सराहनीय रहा। जो माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परिणाम जिले को राज्य में द्वितीय दर्जा पर ला खड़ा किया। वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की भी योगदान से इन्कार नहीं किया जा सकता। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिभावकों समेत शिक्षकों सहित डीसी – एसपी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में बेहतर परिणाम प्राप्त स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के दौरान भावुक होते हुए भी देखा गया, जो हृदय की खुशी नम आंखों में साफ झलक रहा था। वही डीसी- एसपी के द्वारा इस से और बेहतर करने की कई सुझाव साझा किया गया।