गैस गोदाम में महिला की कार में तोड़फोड़, मैनेजर पर फायरिंग

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मोदीनगर : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के मानकी तिराहे के पास सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गैस गोदाम में तोड़फोड़ और फायरिंग की वारदात हो गई। गैस कलेक्शन के लिए आई महिला की कार में तोड़फोड़ का विरोध करने पर गोदाम मैनेजर पर फायरिंग कर दी गई। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी। घटना के बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। कुसुम तोमर ने बताया कि उनका गैस गोदाम मानकी तिराहे के पास स्थित है, जहां दौसा बंजारपुर निवासी परवेंद्र बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। सोमवार को कुसुम रुपये लेने के लिए गोदाम पहुंचीं और कार गोदाम परिसर में खड़ी कर ऑफिस चली गईं। इसी दौरान बाइक व स्कूटी पर सवार दो से तीन युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए कार में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोर सुनकर मैनेजर परवेंद्र मौके पर पहुंचे और विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनके पास से होकर गुजरी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। परवेंद्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके और कई राउंड हवाई फायरिंग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। कुसुम तोमर ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि आरोपी हत्या की नीयत से आए थे और अब वह लगातार दहशत में हैं। पुलिस पारिवारिक विवाद की भी जांच कर रही है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
