बाराबंकी
बाराबंकी में 3 बच्चों के पिता की मौत, पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बाराबंकी : कस्बा रसौली में मंगलवार रात करीब 10 बजे वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान फूलवारी बाग के रहने वाले संदीप कपिल के रूप में हुई है। वह 28 वर्ष के थे और वेद प्रकाश के पुत्र थे।
संदीप की शादी को 8 साल हो चुके थे। उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां माही और रितिक तथा एक बेटा वेदांत। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सफदरगंज पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।