डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल में हुआ समर कैंप का शुभारंभ

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। गर्मियों की छुट्टियो को सार्थक बनाने व बच्चों को रचनात्मक गतिविधियो में शामिल करने के उद्देश्य से डी पी एस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत में छ दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।
इसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कैंप का मुख्य उददेश्य बच्चों में उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें नई चीजे सिखाने का अवसर प्रदान करना था। कैंप में कई तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया, जिसमे कला, शिल्प, नृत्य, खेलकूद, मैटल मैथ्स, व्यक्तिगत विकास, कुकिंग व टैलेंट शो प्रमुख थे। स्कूल की प्रधानाचार्या नुपुर शर्मा ने बताया कि यह कैंप बच्चों के सर्वागिण विकास पर केंद्रित है। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चो को केवल शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें एक संतुलित और खुशहाल व्यक्ति के रूप में विकसित करना भी है। स्कूल के प्रबंधक नितिन कुमार मानव ने बताया कि समर कैंप से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है और छुटिटयो का रचनात्मक उपयोग होता है। इस कार्यक्रम के आयोजन में रुचि, पारुल, पूनम, रूपाली, आंकाशा, कविता, सुरभि, चंचल, मनीषा, अनिता, ज्योति, शगुन, सोनिया, सोनाली, शिवानी, अनामिका, शादमणि, सोनम, भावना, शैली आदि का योगदान रहा।