कांग्रेस ने किया पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : स्थानीय हटिया चौक के पास कांग्रेस की ओर से पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया। इस दौरान कांग्रेसियों की ओर से नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला फूंका गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार के द्वारा निरंकुश एवं अन्यायपूर्ण नीति के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संपत्ति जब्त एवं नेशनल हेराल्ड के मामले में आरोप पत्र दायर करना यह निरंकुश शासन के द्वारा प्रायोजित अपराध है, इससे सरकार की घृणित मानसिकता विपक्ष के विचार पर सीधा प्रहार है, इसी के विरुद्ध में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का गोड्डा हटिया चौक स्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने पुतला दहन किया। कहा कि गोड्डा जिला के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता बदले की भावना वाली राजनीति के खिलाफ मजबूती से कांग्रेस पार्टी के विचार धारा एवं रक्षा के लिये लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए तथा अत्याचार के खिलाफ साहस के साथ खड़ी है। मौके पर कुंदन ठाकुर, शिशिर झा, याहिया अंसारी, राजेश मंडल, ठाकुर मंडल, कपिल मंडल, निरंजन सिकदार, बासुदेव भगत एवं दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
