पाकुड़

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे आईजी समेत डीसी- एसपी, पीड़ितों की शिकायतों से हुए रूबरू, किया ऑन द स्पॉट निष्पादन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), पुलिस- पब्लिक के दरमियान फासले न रहे के ध्यानार्थ झारखण्ड डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार को ससमय-अवधि में ही पाकुड़ नगर थाना/ महेशपुर थाना/ लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही संथाल परगना क्षेत्र, दुमका के पुलिस उप- महानिरीक्षक अम्बर लकड़ा के समक्ष शिकायतकर्ताओं/ पीड़ितों के द्वारा अपनी समस्याओं को पेश किया गया। जिसमें कई मामले यानी मिले शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया, जबकि अन्य शिकायत जो विभिन्न मामलों के थे की अग्रेत्तर करवाई की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि जिला पाकुड़ में महेशपुर, लिट्टीपाड़ा व पाकुड़ नगर थाना में निर्देशानुसार डीएसपी एवं एसडीपीओ अन्य पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित की जा रही है, पुलिस महानिरीक्षक भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से पीड़ितों की शिकायतों के मुताबिक निष्पादन हेतु यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। ताकि ससमय- अवधि में ही पीड़ितों के शिकायतों के मुताबिक (त्वरित कारवाई करते हुए) उनकी समस्याओं का निष्पादन की जा सके। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पहले जितने भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित की गयी है, उसमें मिले सभी शिकतों का विधिवत निष्पादन कर दिया गया है और आज भी जन शिकायत कार्यक्रम में जितने भी शिकायत लोगों / पीड़ितों के मिलेंगे/ पेश की जायेगी, उसका भी निश्चित रूप से त्वरित कारवाई करते हुए निष्पादन किया जायेगा। वही नागरिकों का त्वरित एवं प्रभाव निवारण हेतु झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आईजी समेत डीसी- एसपी ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। साथ ही पीड़ितों की शिकायतों से रुबरु होकर कई शिकायत आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। समाचार लिखे जाने तक (1) नगर थाना परिसर में करीब 12 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 01 का निष्पादन किया गया। वही (2) लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में करीब 08 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 01 का निष्पादन किया गया। साथ ही (3) महेशपुर थाना परिसर में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुआ।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button