महिला परिचालक के पद 571,आवेदन के लिए पहुंची हजारों महिलाएं

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में 5000 महिला परिचालकों की संविदा पर भर्ती की जा रही है। संविदा चालकों के लिए न्यूतम योग्यता आठवी पास,भारी वाहन का लाइसेंस और कुछ अन्य शर्तें है।
सरकार के निर्देश पर पीतल नगरी रोडवेज पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किया है,यह भर्ती महिला सशक्तिकरण और रोजगार वृद्धि के उद्देश्य से की जा रही है। पीतलनगरी डिपो में कुल 571 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती होनी है,इसके लिए हजारों की संख्या में ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन हुए हैं।
रोडवेज ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की,नहीं हैं व्यापक इंतजाम
पीतल नगरी डिपो के आरएम कार्यालय पर सुबह से ही महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लेकिन भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर रहे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आए। एक छोटे से पंडाल में महिलाओं को बैठा दिया गया।वहां ना पानी की उचित व्यवस्था थी और ना ही बैठने की। इस पर बात करते हुए आवेदिकाओं के परिजनों ने कहा कि यहां भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन यहां के अधिकारियों द्वारा महिलाओं को बैठाने के लिए और पीने के पानी की भी व्यवस्था करनी चाहिए थी। कुछ महिला अभ्यर्थी धूप में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करती हुई नजर आई
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में 5000 महिला परिचालकों की संविदा पर भर्ती की जा रही है। संविदा चालकों के लिए न्यूतम योग्यता आठवी पास,भारी वाहन का लाइसेंस और कुछ अन्य शर्तें है, इसी के साथ विभिन्न शहरों में रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे है। जिसमे रोडवेज राज्य सड़क परिवहन निगम में मुरादाबाद डिपो पर 73, पीतल नगरी पर 183, रामपुर में 68, बिजनौर में 83, नजीबाबाद में 48, अमरोहा में 45, धामपुर में 36, चांदपुर में 35 कुल मिलाकर 571 परिचालकों के पदों पर भर्ती की जी रही है। मुरादाबाद और पीतल नगरी के द्वारा रिक्त पदों के लिए मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 10: बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। आज मुरादाबाद के कार्यालय में आवेदकों ने प्रपत्र जमा किए गए है। जिसके बाद सप्ताह भर गठित कमेटी आरएम, एसएम, एआरएम फाइनेंस ,एआर एम मुरादाबाद और पीतल नगरी के द्वारा रिक्त पदों के लिए मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी।
अमरोहा से आए दीपक ने बताया कि वह अपनी बहन के कागजात जमा कराने आए हैं। सुबह से शाम हो गई लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है। यहां पर पानी के भी इंतजाम नहीं है। सुबह से भूखे प्यासे पड़े हैं। किसी से कुछ पूछते हैं तो उल्टा जवाब दिया जाता है।
वहीं एक महिला अभ्यर्थी के पिता विजय कुमार ने बताया कि यहां बैठने तक के इंतजाम नहीं किए गए हैं। पानी तो दूर की बात है। कुछ महिलाओं को ऑफिस में बुलाकर अलग से बात की जा रही है। यहां बड़ा खेल चल रहा है। आमजन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। यहां कागजात जमा कराने आए कुछ लोगों का कहना है कि अधिकारियों को मेरिट के बारे में बताना चाहिए,क्योंकि यहां जितनी भी महिला अभ्यर्थी मौजूद हैं। उनको अगर पता चल जाए कि मेरिट कितनी है। तो वो यहां नहीं रुकेंगी। इस भर्ती में बड़ा खेल हो रहा है।
आज मुरादाबाद का पारा 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है। ऐसे में ये धूप में बैठी महिलाएं जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दीं। यहां ना तो मेडिकल की कोई सुविधा नजर आई और ना ही पानी की। बड़ा सवाल ये है कि अगर किसी महिला की तबियत अचानक खराब हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
अधिकारियों को नहीं पता कैसे होगी मेरिट पर भर्ती
सेवा प्रबंधक रोडवेज अनुराग यादव ने बताया कि परिवहन निगम मुख्यालय के द्वारा महिला परिचालकों की भर्ती कराई जा रही है।जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन प्राप्त हुए हैं। जितनी भी महिला अभ्यर्थी यहां आई हैं, उनके कागजात चेक किए जा रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। आज यहां पर महिलाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। अभी मेरिट कितने पर लगेगी कोई जानकारी नहीं है।