पंचायत चुनावों के संदर्भ में असम के विश्वनाथ में 2232 मतदान पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण का पहला चरण किया गया आयोजित ।

एनपीटी असम ब्यूरो
असम में होने जा रहें आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर विश्वनाथ जिले के विश्वनाथ और बिहाली विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 558 जिला परिषदों के चुनाव के लिए कुल 2232 पुरुष एवं महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम चरण में आयोजित इस प्रशिक्षण में 558 पीठासीन अधिकारियों तथा 558 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पूलिंग अधिकारियों को निर्वाचन के जरूरी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। बिश्वनाथ कॉलेज में सुबह 10 बजे से आयोजित इस चुनाव प्रशिक्षण में 22 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया और चुनाव में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पंचायत चुनाव में विश्वनाथ जिले के विश्वनाथ और बिहाली विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले आठ जिला परिषद क्षेत्रों में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वोट डालने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। इसी के अनुरूप आज के प्रशिक्षण में 60 महिला पीठासीन अधिकारियों तथा 60 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को भी आगामी चुनाव में मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण में बिश्वनाथ विधानसभा क्षेत्र के चार जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए असम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक और स्कूली शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव अनुजा भुइयां ने चुनाव प्रशिक्षण में भाग लिया और प्रशिक्षण का जायजा लिया। इसी तरह बिश्वनाथ के जिला आयुक्त मुनींद्र नाथ नाटे ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया और चुनाव प्रशिक्षण का जायजा लिया। अतिरिक्त जिला आयुक्त राकेश डेका, बिश्वनाथ के व्यक्तिगत और प्रशिक्षण निर्वाचन प्रकोष्ठ के अधिकारी और कर्मचारी भी आज प्रशिक्षण के पहले चरण में उपस्थित थे ।
