संभल
संभल में नकली लुब्रिकेन्ट ऑयल व ग्रीस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड।

एनपीटी संभल ब्यूरो
संभल/ पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कृष्ण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा व क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ प्रदीप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थाना बहजोई व थाना बनियाठेर पुलिस टीम ने प्रतिष्ठित कंपनियों के नकली लुब्रिकेन्ट ऑयल व ग्रीस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए भिन्न-भिन्न कम्पनियों के हजारों लीटर नकली आयल सहित ऑयल बनाने के उपकरण, पैकेजिंग मैटेरियल, लैपटाप, प्रिंटर, फोन गाडियां (नकली ऑयल डिस्ट्रीबूयशन में प्रयुक्त वाहन) बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।