एडीओ पंचायत बहजोई रजपुरा गुन्नौर को कारण बताओं नोटिस तथा साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर जेतपुरा औरंगाबाद ईसापुर के सफाई कर्मियों को निलंबित करने का दिया आदेश

एनपीटी सम्भल ब्यूरो
सम्भल / बहजोई जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के अन्तर्गत मध्य प्रदेश के जिला मंदसौर से आये सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल श्रीवास्तव द्वारा मेडिकल माफियाओं तथा एंबुलेंस माफिया के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कुणाल श्रीवास्तव ने उनके द्वारा मंदसौर जिले में मेडिकल माफियाओं एवं एंबुलेंस माफियाओं के विरुद्ध चलाये गये अभियान को लेकर जानकारी दी और जनपद सम्भल में भी इसी प्रकार से कार्यवाही हो सके उसके लिए अपने अनुभव साझा किये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्राईवेट एवं सरकारी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी के आंकड़े अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराये जाएं। तथा दुर्घटनाओं के मामलों को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि इनके भी प्राईवेट तथा सरकारी अस्पतालों के आंकड़े उपलब्ध कराएं।
इसके उपरांत कन्या सुमंगला योजना पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना को लेकर गम्भीरता दिखाएं। खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा के विद्यालयों को कन्या सुमंगला योजना से संतृप्त किया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जब से यह योजना संचालित है उसमें सबसे पुराने लगभग 200 फार्मों का सत्यापन कराया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष में अब तक जनपद में कन्याओं का जन्म हुआ है उनका पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जनपद के प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में कितनी बेटियों का जन्म हुआ एवं कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पंजीकरण हुआ उसका डाटा उपलब्ध कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रगति पर चर्चा की गयी।एनक्यूएएस के संबंध में जिला पंचायती राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रत्येक सब सेंटर की प्रगति रिपोर्ट को लेकर भी निर्देशित किया। आभा आईडी की प्रगति बढाने के निर्देश दिए। एनसीडी स्क्रीनिंग में प्रगति को लेकर भी निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के विभिन्न कार्यों के ई -टैंडर को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन वर्ष के अन्तर्गत जो कार्य हुए हैं उनकी शत प्रतिशत जांच करायी जाए। गर्भ संस्कार केन्द्र बनवाने को लेकर भी निर्देशित किया। पोषण पुनर्वास केन्द्र चंदौसी में सैम मैम बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे तथा कोई भी बेड खाली न रहे इसको लेकर भी निर्देशित किया। वीएचएसएनडी सत्र को लेकर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर इंफैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, एवं वजन मशीन नहीं हैं उनकी सूची डीपीएमयू को प्रेषित कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर समीक्षा की गयी। झाडियों के कटान एवं साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर विकासखंड बहजोई के ग्राम जेतपुरा एवं विकासखंड गुन्नौर के ग्राम औरंगाबाद तथा विकासखंड रजपुरा के ग्राम ईसापुर के सफाई कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए निर्देश दिए। तथा एडीओ पंचायत बहजोई, गुन्नौर एवं रजपुरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जागरुकता कार्यक्रम लगातर चलते रहें।इसके उपरांत उम्मीद संस्था की ओर से जनपद सम्भल में चलाये जा रहे कार्यक्रम भीख से सीख की ओर को लेकर संस्था के बलवीर सिंह मान एवं रैना शर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था भिक्षावृत्ति एवं बेसहारा लोगों के लिए कार्य कर रही है। चंदौसी, बबराला एवं बहजोई तथा सम्भल में उन्होंने इनसे संबंधित छोटे छोटे क्षेत्र चिन्हित किये हैं तथा उनपर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चंदौसी के बेहतरी फाटक के पास उन्हें 146 परिवार मिले हैं तथा उसमें 569 लोग है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इन परिवारों के हैल्थ कार्ड एवं हैल्थ चैकअप शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए। बच्चों के आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी तथा डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बच्चों का विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण हो सकता है उनका पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। संस्था से आये बाल वीर सिंह मान ने बताया कि उम्मीद संस्था एवं प्रशासन के सहयोग से चंदौसी में पांच परिवारों को कांशीराम आवास प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज बिश्नोई, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा समस्त एम ओ आई सी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।