असंतुलित कार घर में जा घुसी, छह लोग घायल

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
बोआरीजोर (गोड्डा): वोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाचौकी – बोआरीजोर मुख्य मार्ग के श्रीपुर बाजार के समीप एक कार असंतुलित होकर गांव में जा घुसी। वहीं कार का नंबर जेएच 04 एसी 4585 है जो सड़क के किनारे विजय साह नामक व्यक्ति के घर में घुस गयी। वहीं बरामदे पर बैठे छह व्यक्ति कार की टक्कर से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना ले आई। वहीं इस दुर्घटना में आदर्श कुमार गुप्ता (11 वर्ष) ग्राम तुलाराम भुस्का मेहरमा, कन्हाई साह (17 वर्ष) ग्राम बाखरपुर, विष्णु साह (22 वर्ष) ग्राम श्रीपुर बाजार, प्रिंस कुमार (17 वर्ष) ग्राम श्रीपुर बाजार, वीणा देवी (50 वर्ष) व राहुल कुमार (7 वर्ष) घायल हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि असंतुलित होकर कार ने ठोकर मारी है, जिसमें छह लोग घायल हुए हैं वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्रीपुर बाजार में बरामदे पर बैठकर घर वाले शादी समारोह को लेकर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान दुर्घटना हुई है। दुर्घटना की सूचना पर देर रात श्रीपुर बाजार एवं थाना परिसर में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत कर उक्त मामले में समझौता करा कर मामले को शांत किया।