गोड्डा
पथरगामा: बिसाहा के पास महुआ दारू लदी गाड़ी पकड़ी गई, मामला दर्ज

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा (गोड्डा): देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाहा के समीप सहायक अवर निरीक्षक विजय हांसदा के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध महुआ दारू से लदी एक गाड़ी को जब्त किया गया।
पथरगामा थाना में इस मामले को लेकर कांड संख्या 65/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 274, 275 और उत्पाद अधिनियम की धारा 47A के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।