लखन पहाड़ी में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका पर ससुराल पक्ष के कई लोगों पर केस दर्ज

पथरगामा (गोड्डा): लखन पहाड़ी में गुरुवार देर शाम एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आशीष किशोर के रूप में हुई है। मामले में मृतक के पिता अवध किशोर मिश्रा ने पथरगामा थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई है।
शिकायत के आधार पर पथरगामा थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज कर लिया गया है। इसमें मृतक की पत्नी, रामकृष्ण झा, आशा देवी, संजय ठाकुर, रितेश चौधरी सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 123, 103(1), 61(2), एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इधर घटना को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।