संपूर्ण समाधान दिवस में 74 शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण हुआ शेष शिकायतों के एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी,जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील नवाबगंज के जन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय सहित जिले और तहसील स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जनता की शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें शीघ्रता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी नम्रता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। जिलाधिकारी ने भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से 58 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से 11 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से 10 प्रार्थना पत्र, नगर पालिका से 03 प्रार्थना पत्र व अन्य मामलों के 04 प्रार्थना पत्र सहित कुल 86 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 20 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
जनपद में समस्त तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 311 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 74 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
इसी प्रकार तहसील फतेहपुर में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 27 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील राम सनेहीघाट में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों के 47 प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें से आज 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
रामनगर तहसील में उपजिलाधिकारी अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 56 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 10 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
इसी क्रम में तहसील सिरौलीगौसपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 03 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।
इसी प्रकार तहसील हैदरगढ़ में तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।