ग्राम विकास अधिकारी के नए कारनामे, जीवित व्यक्ति को कर दिया मृत घोषित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
भोजपुर। ब्लॉक भगतपुर टांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुढानपुर अलीगंज के सचिव की घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है, प्रार्थी गुलाम नवी पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बुढानपुर अलीगंज, ब्लॉक भगतपुर टांडा जनपद मुरादाबाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी की वृद्धावस्था पेंशन पूर्व में आ रही थी परंतु वर्तमान में प्रार्थी की पेंशन रोक दी गई, जब प्रार्थी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी वृद्धावस्था पेंशन सूचना मांगी तब प्रार्थी को पता चला कि प्रार्थी की मृत्यु हो जाने के कारण पेंशन रोक दी गई, तथा यह सुनकर प्रार्थी घबरा गया जबकि प्रार्थी जीवित है तथा प्रार्थी ने ग्राम पंचायत सचिव गरिमा देवी से संपर्क कर अपनी वृद्धावस्था पेंशन की जानकारी की तो सचिव ने कहा कि ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों द्वारा बताया कि इसी नाम के अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि ग्राम पंचायत में उक्त नाम गुलाम नवी पुत्र अब्दुल मजीद नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है, इसमें ग्राम पंचायत सचिव द्वारा घोर लापरवाही कर प्रार्थी को वृद्धावस्था पेंशन से प्रार्थी को मृत दिखाकर पेंशन से वंचित किया गया है। पीड़ित लगभग एक वर्ष, से पेंशन बहाल कराने के लिए दर दर भटक रहा है, आरोप है कि प्रार्थी की जगह किसी अन्य को लाभ दिया गया है जबकि सचिव के पास जन्म मृत्यु का लेखा जोखा मौजूद होता है फिर भी घोर लापरवाही बरती गई है तथा जिलाधिकारी के द्वारा विकासखण्ड अधिकारी को जांच कर दोषी पाए जाने पर शक्त कार्यवाही के आदेश भी दिए हैं। बाबूजुद इसके कार्यवाही शून्य ही नजर आ रही है, तथा प्रार्थी इस बात से बहुत परेशान व सदमे में है की सरकारी रिकॉर्ड में प्रार्थी को जीवित की जगह मृत घोषित किया गया है जबकि प्रार्थी जीवित है, तथा प्रार्थी का यह भी आरोप है कि 40 वर्ष, के व्यक्तियो को भी वृद्धापेंशन का लाभ दिया जा रहा है, तथा प्रार्थी ने उक्त प्रकरण में जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।