अमरोहा में गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग।

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा । डिडौली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया नेशनल हाईवे 9 पर स्थित चौधरपुर गांव के पास टोरेंट पॉलाइन में लिकेज से अचानक आग लग गई । आग की ऊंची लपटों ने पूरे इलाके में फैला दी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी डिडौली कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची । अकबर ब्रास फैक्ट्री के सामने हाईवे किनारे हुए इस हादसे में दमकल कर्मियों ने 1 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई । डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि लिकेज होने से गैस पाइपलाइन में आग लग गई थी सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है।