कपड़ा दुकान कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : मुख्यालय स्थित शहर के एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान में नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक यादव एवं आरक्षी प्रभाष सिंह के द्वारा दुकान के एक कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आए। यह मामले तेजी से सोशल साइट पर फैलने लगा जिसकी भनक जिले के वरीय प्रशासनिक महकमे को भी लगी और फिर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस कर्मी का अभद्र व्यवहार सोशल मीडिया पर वायरल होते देखकर मामले में संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से भी मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त होकर उक्त कपड़ा दुकान में पैर का मौजा लेने पहुंचे थे जहां दुकान के कर्मी द्वारा सामान दिखाए जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मी अचानक ही आग बबूला हो गए और कर्मी को खींच कर दुकान से बाहर निकाला और अपनी पुलिस गाड़ी में बैठा लिया उसके बाद नगर थाना ले जाकर मारपीट की और फिर उसे हाजत में बंद कर दिया। वहीं बताया गया की पुलिस कर्मियों द्वारा दुकान के मालिक और कर्मी के साथ किए जा रहे बर्ताव का विरोध करने पर दुकान मालिक के साथ भी गाली गलौज की गई थी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाने में लाए गए कपड़ा दुकान के कर्मी को बाद में उसी पुलिस कर्मी द्वार बिना किसी को पता चले चुपचाप छोड़ दिया गया था।
