सुसराल वालो ने जहर देकर दामाद की कर दी हत्या परिजनों ने लगाया आरोप

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके के कमला विहार बलदेवपुरी में रहने वाले युवक होशियार सिंह प्रजापति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई परिवार वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है
होशियार सिंह की शादी मुन्ना पांडे के गांव अक्का रायपुर निवासी आरती के साथ हुई थी दोनों की दो बेटियां ओजस्वी और उमा है बताया गया की 18 अप्रैल को होशियार सिंह का उसकी पत्नी आरती से विवाद हो गया था इसके बाद आरती नाराज होकर मायके चली गई थी होशियार अपनी पत्नी को मना कर लाने के लिए ससुराल गया था जहां उसकी हालत अचानक खराब हो गई परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल में जहर देकर होशियार सिंह की हत्या की गई है होशियार के भाई राजकुमार ने बताया की मौत के बाद ससुर और साला शनिवार देर रात लगभग 10:30 बजे होशियार का शव घर के बाहर छोड़कर चले गए
पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था रविवार को पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई है।
प्रभारी निरीक्षक,
घटना पर थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि ससुराल गये युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी