गोड्डा
बिजली पोल से टकराकर बाइक चालक घायल

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महागामा(गोड्डा ): स्थानीय थाना क्षेत्र के महादेवबथान पलहारपुर मुख्य सड़क पर बिजली पोल से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया। वहीं चिकित्सक डॉ० अभिषेक सानू ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगी होने के कारण घायल को रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बड़ा भोड़ाय निवासी रवि बास्की, उम्र करीब 25 वर्ष, बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर बाइक बिजली पोल से टकरा गयी जिसमें युवक पर चोट लग गई और सिर से काफी मात्रा में खून बहने के कारण युवक की हालत गंभीर हो गई।