अलवर की पॉश कॉलोनी में गंदे पानी से हाहाकार, प्रशासन बेपरवाह

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर शहर की स्कीम-10, जो कि एक पॉश और विकसित कॉलोनी मानी जाती है, वहां इन दिनों गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। एक ओर जहां पहले से ही पानी की किल्लत बनी हुई है, वहीं जब कभी पानी आता भी है तो वह इतना मटमैला और प्रदूषित होता है कि पीने तो दूर, इस्तेमाल करने लायक भी नहीं होता।
स्थानीय निवासी राजकुमार का कहना है कि उन्होंने कई बार जलदाय विभाग को मौखिक और लिखित रूप में शिकायत दी है। यहां तक कि अलवर जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री नंबर पर भी समस्या दर्ज करवाई गई, लेकिन नतीजा शून्य रहा। राजकुमार ने बताया कि अंत में मजबूर होकर उन्हें पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है।
स्थानीय महिला शांति देवी ने कहा कि पानी की समस्या अब बेहद गंभीर हो चुकी है। विभागीय अधिकारी हो या जिला प्रशासन, कोई भी सुनवाई को तैयार नहीं है। बच्चों के बीमार होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
वहीं मोहल्ले की महिला मिथिलेश गर्ग और रतनलाल ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह समस्या बनी हुई है। गंदा पानी पीने से कई लोगों को पेट की बीमारियाँ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कॉलोनीवासी एकजुट होकर इस मुद्दे पर जलदाय विभाग के सामने आवाज उठाएं, तभी कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है।
स्थानीय लोग अब जल्द समाधान नहीं होने पर सामूहिक आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।