पथरगामा में बीडीओ की अध्यक्षता में योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा संवाददाता: मंगलवार को पथरगामा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नितेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, उनकी सूची शीघ्र कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। भारत नेट योजना के तहत जिन जगहों पर नेटवर्क कार्य नहीं कर रहा है, उसकी जानकारी भी दी जाए और अविलंब मरम्मती कार्य कर नेट कनेक्शन को दुरुस्त किया जाए, ताकि कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी पंचायतों में चापाकल एवं जलमीनारों की तत्काल मरम्मती कराई जाए ताकि लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना न पड़े। साथ ही पिछले पांच महीनों से लंबित योजनाओं को लाभुक समिति के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ ने भस्मक योजना को धरातल पर उतारने पर जोर देते हुए कहा कि सभी पंचायत सचिवालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। प्रत्येक पंचायत के नाम से ईमेल आईडी बनाई जाए और पंचायत ज्ञान केंद्र की निधि से संबंधित रिपोर्ट कार्यालय को सौंपी जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। यह सभी कार्य अब पंचायत सचिवालय से ही पूरे किए जाएंगे।
बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सह 15वां वित्त प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार मंडल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सपना कुमारी, पंचायत सचिव सुदर्शन कुमार, अरविंद साह, ओमिका कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।