30 अप्रैल 2025 तक ई-केवाईसी न करने पर हो सकता है राशन कार्ड रद्द

एनपीटी,
झारखण्ड के राशनकार्ड धारकों लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी राशनकार्डधारी है तो अपने राशनकार्ड का जल्द ई- केवाईसी करा लें, अन्यथा आपके नाम को इस लिस्ट से हटा दिया जायेगा। सरकार ने ई-केवाईसी कराने की अन्तिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तक मुकर्रर किया है। सरकार के द्वारा निर्देश जारी कर कहा गया है कि सभी राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी करा लें. अगर किसी भी लाभार्थी ने अभी तक ई- केवाईसी नहीं कराई है तो 30 अप्रैल तक आखिरी मौका है। इसके बाद उनका राशन कार्ड अवैध माना जा सकता है. और राशन वितरण से नाम हटा दिया जाएगा. इससे लाभुकों को मिलने वाला मुफ्त या सब्सिडी वाला अनाज मिलना बंद हो जायेगा। पिछले कुछ समय में सरकार को यह पता चला है कि देशभर में कई ऐसे राशन कार्ड एक्टिव है जो फर्जी है या अपात्र है। यहां तक की कुछ राशन कार्ड में ऐसे लाभुक के नाम है, जिनकी बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी है। इससे जो योग्य पात्र है, उनतक राशन नहीं पहुंच रहा है। इसलिए सरकार अब डिजिटल वेरिफिकेशन यानि ई-केवाईसी करना शुरू कर दी है। ताकि फर्जी राशन कार्ड की पहचान की जा सके एवं अपात्र लाभार्थियों को सूची से हटाया जा सके और केवल जरूरतमंद लोगों को ही इसका लाभ मिल सके।