राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रहे नदारद, ब्लॉक प्रमुख नाराज

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। मूंढापाडे प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पंचायत राज दिवस के अवसर पर चार दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान नदारद रहे जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने नाराज़गी जताई। 25 अप्रैल 2025 को विकासखण्ड मूंढापांडे के सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में सभा का आयोजन किया गया, सभा का आयोजन ब्लॉक प्रमुख डाक्टर नवदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया सभा का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेश कन्हैया ने किया, तथा एडीओ पंचायत ने बताया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन सर्वप्रथम 24 अप्रैल 2010 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा प्रारंभ किया गया था आज ही के दिन 24 अप्रैल को राजस्थान के नागौर में सबसे पहले पंचायत का गठन हुआ था उसी के क्रम में 73 वें संविधान संशोधन के द्वारा सन 1992 में त्रिस्तरीय पंचायत का गठन और अधिकार प्रदान किए गए हैं। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के द्वारा समस्त ग्राम पंचायत में साफ सफाई और स्वच्छता तथा हर घर नल और जल की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा विकासखण्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष ग्राम प्रधान सोनी सिंह लाल पुर तीतरी, पंचायत सचिव सफाई कर्मी, पंचायत सहायक पंचायत्व सहायक, खण्ड प्रेरक, कांसल्टिग इंजीनियर, एवं ऑपरेटर इत्यादि लोगों को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत स्वाति चौहान, रवि पाल, संजीव चौधरी, इंतेजार अहमद, धनेंद्र पाल सुधीश कुमार, रणवीर सिंह, रवि कुमार, जसपाल, शादाब अली, परविंदर वर्मा, खण्ड प्रेरक राजेश कुमार, अवनीश, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद उबैद, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अमरीश यादव इत्यादि उपस्थित रहे।