जामताड़ा

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शेख शमीम

एनपीटी ब्यूरो, जामताड़ा जिले के नाला में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी नाला मंडल इकाई द्वारा नाला बजरंगबली चौक से मशाल जुलूस निकाला गया। मसाल जुलूस के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण नाला बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारतीय लोकतंत्रजिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बीजेपी नेता माधव चंद्र महतो नें कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज मसाल जुलूस के कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ताओ नें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया‌। कल पहलगाम आतंकी हमले नें एक बार फिर से देश को झकझोर कर रख दिया। हर बार आतंकी आतंक फैलाने के मकसद से आतंकी घटना को अंजाम दिया करते थे। लेकिन इस बार निहत्थे बेकसूर हिंदू सैलानियों को उनका धर्म पूछकर, उनका कपड़ा उतारकर देखने के बाद हिंदू होने का कंफर्म करने के बाद ही सभी हिंदू सैलानियों को गोलियों से भून डाला गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि इन आतंकियों मकसद ही सिर्फ हिंदुओं को मारना था। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां 26 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां एलओसी LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है। इन आतंकियों के पास से कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट भी मिले हैं। लेकिन हम केन्द्र सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि सिर्फ आतंकी को मारकर ही इस आतंकी घटना का बदला नहीं लिया जा सकता बल्कि इसबार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि इसराइल स्टाइल से पाकिस्तान को भी उसकी औकात दिखा देना चाहिए। कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है, उससे साफ प्रतीत होता है कि आतंकी बिना स्थानीय लोगों के मदद से वहां इतना बड़ा घटना को अंजाम दे ही नहीं सकते। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में 370 धारा हटने के बाद वहां पर आतंकवादी गतिविधियां बहुत ही कम हो गई है, वहां सभी स्थानीय लोग आतंकी का रास्ता छोड़कर खुशी से रह रहे हैं और वही खुशी आतंकी को अच्छा नहीं लग रहा है। इसीलिए उन्होंने हिंदू सैलानियों को अपना निशाना बनाया। जिससे वहां का स्थानीय लोग का रोजी-रोटी चलता है। कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। कहा कि मोदी सरकार पर हम सभी को विश्वास है कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जायेगा। कहा कि पूरा देश इस समय पीड़ित परिवार, केन्द्र सरकार और भारतीय सेना के साथ है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष किशन मुर्मू ,अनाथ मंडल, कमल पैंतडी, निमाई घोष, विपद घोष,काजल बाउरी,दिलीप मंडल,चंचल खां, सुभाष राय सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button