मुरादाबाद
सेहल अंडर पास दादूपुर रोड का कार्य शुरू।

मुरादाबाद । सिरसवा दौराहे से होकर सेहल रोड दादूपुर अंडर पास मे सडक का काम शुरू हो गया है। ये रास्ता जो की सिरसवा दोराहे से होकर जामा मस्जिद के रास्ते से मुरादाबाद को जाता है जो की काफ़ी समय से अंडर पास मे बारिश के पानी तथा नेहरो ओर ढेला नदी के पानी से रोड की हालत जर्जर ख़राब हो जाती थी जो अब उस अंडर पास का काम शुरू कर दिया गया है सभी चार पहिया वाहन से आने जाने सभी जन से अनुरोध है की इस रास्ते से ना जाये दो पहिया वाहन भी नहीं निकल सकते है बरसात आने से पहले-पहले ही इसका कार्य पूर्ण हो जायेगा रास्ता पुरी तरह से बंद कर दिया गया है जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है।