झारखण्ड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने की बैठक, दिया दिशा- निर्देश

एनपीटी,
झारखण्ड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शुक्रवार देर शाम एवं शनिवार को पाकुड़ परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने किया। बैठक में समिति के सदस्य जिगा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रोशल लाल चौधरी उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, खनन निरीक्षक सुबोध सिंह एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने क्रमवार खनन विभाग, प्रदूषण बोर्ड, वन प्रमंडल, परिवहन विभाग, नगर परिषद समेत अन्य विभागों एवं विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में किये गये कार्यों के संबंध में जानकारी ली, और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभापति ने पाकुड़ जिले में हो रहे चौतरफा विकास की सराहना की। इससे पूर्व, उपायुक्त व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने झारखण्ड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति* के सभापति एवं सदस्यों को पौधा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सभापति एवं सदस्यों ने विभिन्न माइंस एवं क्रशर का स्थल निरीक्षण किया। झारखण्ड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति एवं सदस्यों के द्वारा पाकुड़ जिला अन्तर्गत महेशपुर अंचल के विभिन्न माइंस एवं क्रशर का स्थल निरीक्षण किया गया एवं प्रदूषण /पर्यावरण के मानकों को शत- प्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।