124 दिव्यांग व बुजुर्ग सहायक उपकरण के लिए चिह्नित

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिले के सदर प्रखण्ड पाकुड़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पाकुड़ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि वर्तमान सरकार वृद्ध जनों के कष्ट निवारण हेतु राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के साथ अब राष्ट्रीय वयोश्री योजना लाई है।जिससे वृद्धि जनों के उठने- बैठने, चलने-फिरने एवं देखने-सुनने में सहायता मिल सके। एलिमको के ऑडियोलॉजिस्ट* ने बताया कि आज इस शिविर में 96 दिव्यांग एवं 28 वरिष्ठ नागरिक का जांच की गई, कुल 124 लोगों की जांच की गई। जांच के उपरांत सभी 124 लाभुक का सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया। राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रपत्रा के मुताबिक- आधार कार्ड ( 60 वर्षीय एवं अधिक होने चाहिए, आय प्रमाण पत्र मासिक आय (15000 रूपया अधिकतम),
नोट: लाभार्थियों द्वारा तीन वर्षों के दौरान भारत सरकार/ राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अंतर्गत किसी शासकीय/ अशासकीय अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो।
एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रपत्रा इस प्रकार हैं: (1) यू.डी.आई.डी. कार्ड न्यूनतम (दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक), (2) आधार कार्ड, (3) आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22,500/ अधिकतम)।