सिंगरौली

 शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरई में आयोजित हुई विधिक साक्षरता शिविर

सिंगरौली। सरई-नालसा की कार्ययोजना अनुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली हितेंन्द्र सिंह सिशोदिया के निर्देश में एवं तहसील सरई न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हर्षवर्धन राठौर के नेतृत्व व उपस्थिति में पैरालीगल वालंटियर शिवप्रसाद साहू द्वारा दिनांक 29 अप्रैल दिन मंगलवार शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरई में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरई मंचासीन रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल प्राचार्य ललित कुमार द्विवेदी, वही क्षात्राओ द्वारा मधुर गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वगत किया गया। मुख्य अतिथि बतौर मंचा सीन तहसील सरई न्यायाधीश हर्षवर्धन राठौर ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को बताया कि अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें,हमें भविष्य में क्या करना है हम पढ़ कर क्या बनना चाहते हैं,हमेशा पढ़ाई करते रहना चाहिए, एग्जाम में आगर फेल हुए तो उदास नहीं होना चाहिए,निरन्तर प्रयास करना चाहिए, जैसे चींटी दीवार में बार-बार चढ़ती है और फिसलती है प्रयास नहीं छोड़ती और आखिर एक बार सफल हो जाती है।उसी प्रकार हम आगे को अपना प्रयास करते रहे। निःशुल्क विधिक सेवा,मोटर एक्ट,साइबर अपराध सहित अन्य प्रकार की क़ानून जानकारी दी गई। 

वहीं बच्चों को समझाइश देते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करों और शिक्षकों का आज्ञाकारी बनों,शिक्षक जहां मिल जाय उनका सम्मान करिए,शिक्षा ही हमारी दौलत है शिक्षा के विना मनुष्य शून्य रहता है।जो नहीं मालूम वो अपने शिक्षकों से जानकारी ले सकते है।आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं को पुलिस शाम छः बजे के बाद बिना वारेंट नहीं पकड़ सकती,वो भी महिला आरक्षक ही महिलाओं को किसी केश में गिरफ्तार कर सकती हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन पीएलवी शिवप्रसाद साहू द्वारा किया गया,वहीं आभार व्यक्त करने के लिए स्कूल प्राचार्य ललित कुमार दुबे के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शामिल विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक,शिक्षिका सहित स्कूल के क्षात्र क्षात्राऐं उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button