अपने रहते इतना विकास करा दिया जनता तो अभिनंदन करेगी ही

जिस तत्परता से सीडीओ ने बिलारी और कुंदरकी विधानसभा के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। अगर उनके रहते इतना विकास कार्य हो गया तो बिलारी और कुंदरकी विधानसभा की जनता उनका फूल-मालाओं से स्वागत करेगी।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ,
मुरादाबाद। जिस तत्परता से सीडीओ ने बिलारी और कुंदरकी विधानसभा के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। अगर उनके रहते इतना विकास कार्य हो गया तो बिलारी और कुंदरकी विधानसभा की जनता उनका फूल-मालाओं से स्वागत करेगी और अगर यह केवल कागजी घोड़ी ही साबित हुए तो बात अलग है क्योंकि जितने प्रस्ताव दिए गए हैं कहीं ऐसा ना हो कि यह लाल फीताशाही का शिकार हो जाएं।
विकास भवन में विकास कार्य कराने के लिए सीडीओ सुमित यादव की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। प्रधानमंत्री की जन विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बताया कि बिलारी और कुंदरकी विधायक द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज सलेमेपुर, सिरसाखेड़ा और राजकीय डिग्री कॉलेज बिलारी के नए प्रस्ताव को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा विभाग से पत्राचार किया जा रहा है।
बिलारी विधानसभा में 30 आंगनबाड़ी केंद्र का प्रस्ताव
बिलारी विधायक द्वारा उपलब्ध कराए गए 30 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के प्रस्ताव के विषय में उप जिलाधिकारी से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 30 राजकीय हाईस्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज के फर्नीचर के लिए दो करोड़ से अधिक का प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को दिए गए। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 158 परिषदीय, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के लिए 270 लाख रुपये का प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को उपलब्ध कराया गया। जिला पंचायत अधिकारी को मुरादाबाद में 2 पंचायत भवन निर्माण के लिए 35 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया गया।